समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों मे निस्वार्थ भाव से कार्यरत समाज सेवी एवं अन्य संगठनों को एक सूत्र मैं पिरोने की दृष्टी से कर्नाटक के गुलबर्गा शहर में श्री गोविन्दाचार्य ने भारत विकास संगम का आयोजन किया, जिसमे राष्ट्र भर के विभन्न प्रान्त के प्रितिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन २४ दिसम्बर से ३ जनवरी के बीच किया गया। विवेकानन्द ऊर्जा पुंज के मित्रों ने भी सज्जनशक्ति के इस समागम में २६ दिसम्बर के "युवा शक्ति सम्मलेन" में सहभागिता की एवं अपने कार्यों की जानकारी तथा विभन्न प्रितिनिओं से उनकी कार्य पद्दतियों का अदन प्रदन किया।
ऊर्जा पुंज ने इस कार्यक्रम में जन सामान्य को ऊर्जा पुंज के परिचय के लिए "विवेकानन्द ऊर्जा पुंज उद्घोष" का वितरण किया। युवाओं को राष्ट्र निर्माण की धरा से जोड़ने की दृष्टी से युवाओं को तात्कालिक लक्ष्य (नौकरी/जॉब)की प्राप्ति के उद्श्य से बनाए SMS Channel के पम्प्लेट्स वितरित किये।
Group photo with delegates from different states- U.P., M.P, Maharastra, Orissa, Chattisgarh, Gujrat, Rajasthan, New Delhi, Karnataka, Uttrakhand, TN, Kerala etc.
No comments:
Post a Comment